Header Ads

Header ADS

शाहरुख-विक्रांत मैसी बेस्ट एक्टर, रानी मुखर्जी को मिला बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड

 


नई दिल्ली। 

वर्ष 2023 के लिए 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा शुक्रवार शाम को की गई। देश भर की फिल्मों, अभिनेताओं और तकनीशियनों को सिनेमा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार शाहरुख खान (फिल्म 'जवान') और विक्रांत मैसी (फिल्म '12वीं फेल') को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार रानी मुखर्जी को 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' के लिए मिला। '12वीं फेल' को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला है।

उत्पल दत्ता (असमिया) को सिनेमा, विशेषकर असमिया सिनेमा पर उनके महत्वपूर्ण लेखन के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म समीक्षक का पुरस्कार मिला। गैर-फीचर फिल्म श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र का पुरस्कार "गॉड वल्चर एंड ह्यूमन" को मिला। इसका निर्देशन ऋषिराज अग्रवाल ने किया है और निर्माण स्टूडियो लीची और डॉ. राजेश चांदवानी ने किया है। फ्लावरिंग मैन (हिंदी) को सर्वश्रेष्ठ गैर-फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला। इसका निर्देशन सौम्यजीत घोष दस्तीदार ने किया है और इसका निर्माण भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान ने किया है।

No comments

Powered by Blogger.