Header Ads

Header ADS

नीतीश ने 2.56 लाख कर्मियों का दोगुना किया मानदेय


पटना। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार सरकार ने शिक्षा और सेवा क्षेत्र से जुड़े हजारों कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी करते हुए न सिर्फ उनके आर्थिक जीवन को सशक्त किया है, बल्कि सामाजिक समरसता और समर्पण को भी मान्यता दी है। इस फैसले से जहां सीधे तौर पर 2.56 लाख से अधिक कर्मियों को राहत मिलेगी, वहीं 10,24,000 से अधिक लोगों के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीद है।

राज्य सरकार ने मध्याह्न भोजन योजना के तहत कार्यरत 2,38,000 रसोइयों और सहायक रसोइयों का मासिक मानदेय 1650 रुपये से बढ़ाकर 3300 रुपये कर दिया है। बिहार के 70,000 से अधिक सरकारी विद्यालयों में प्रतिदिन लाखों बच्चों को गर्म और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने में इन रसोइयों की भूमिका केंद्रीय रही है। अब तक बेहद कम वेतन पर काम करने वाले इन कर्मियों को इस निर्णय से न केवल आर्थिक राहत मिलेगी, बल्कि उनके कार्य को सामाजिक स्वीकृति और सम्मान भी मिलेगा।

No comments

Powered by Blogger.