Header Ads

Header ADS

PoK आपने दिया, लेकिन लेने का काम हम करेंगे - शाह


नई दिल्ली। 

गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में पहलगाम में आतंकवादी हमले के जवाब में भारत के मजबूत, सफल एवं निर्णायक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष चर्चा में बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर) पाकिस्तान को दिया लेकिन भाजपा सरकार उसे वापस लेगी। पहलगाम हमले पर बोलते हुए शाह ने कहा कि इस तरह के बर्बर अपराध कभी नहीं हुए, जहां लोगों को महिलाओं, बच्चों के सामने मारने से पहले उनका धर्म पूछा गया। उन्होंने कहा कि पहले हम सिर्फ डोजियर भेजते रहे, लेकिन नरेंद्र मोदी ने उन्हें (पाकिस्तान को) एयरस्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक से जवाब दिया...खौफ पैदा हो गया। 

अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर यह कांग्रेस के राज में हुआ होता, तो विदेश मंत्रालय बयान जारी करता। हम ब्रह्मोस मिसाइल भेजते हैं, डोजियर नहीं। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने देश पर सबसे लंबे समय तक शासन किया, लेकिन प्रमुख सुरक्षा खतरों पर कार्रवाई करने में विफल रही। उन्होंने कहा, "हमें आतंकवाद, नक्सलवाद और पूर्वोत्तर में उग्रवाद का सामना करना पड़ा - और उन्होंने कुछ नहीं किया।" शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर कोई घोषित युद्ध नहीं था, बल्कि भारत के आत्मरक्षा के अधिकार के तहत एक प्रतिक्रिया थी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने युद्धविराम की भीख माँगी और हमने रोक दिया। उन्होंने आगे कहा कि यह कार्रवाई संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुरूप थी।

अमित शाह ने संसद में कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और उस पर जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35ए को कांग्रेस ने समर्थन दिया और इसी ने घाटी में अलगाववादी सोच को जन्म दिया। उन्होंने आगे कहा कि यही अलगाववाद बाद में स्वतंत्र राज्य की मांग में बदल गया, जो बाद में कश्मीर में आतंकवाद का आधार बन गया। उन्होंने कहा, "कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण ही इन सभी आतंकवादी संगठनों को सक्रिय होने दिया गया।

No comments

Powered by Blogger.