Header Ads

Header ADS

कर्पूरी जी को जेल भेजने वाला गांधी परिवार कर्पूरी छात्रावास पर उठा रहा है सवाल : सम्राट चौधरी

 


बिहार के कर्पूरी छात्रावासों पर राहुल गाँधी के आरोप तथ्यहीन , प्रति माह 4000 रुपये मिलती है पिछड़े -दलित छात्रों को छात्रवृत्ति

पटना । 

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार के दरभंगा में अंबेडकर छात्रावास की कथित बदहाली पर कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी के आरोप को तथ्यहीन और दुराग्रहपूर्ण बताते हुए कहा कि वे समाज को गुमराह कर असंतोष फैलाने की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कर्पूरी जी को जेल भेजने वाला गांधी परिवार उनके सम्मान में बने छात्रावास पर सवाल उठा रहा है। कांग्रेस ने कभी पिछड़ों-दलितों का सम्मान नहीं किया और हमेशा आरक्षण का विरोध किया। चौधरी ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास एवं अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावासों में सभी सुविधाएँ विद्यमान है। यदि कहीं कोई कमी/त्रुटि पाई जाती है तो उसका निराकरण शीघ्र किया जाता है। छात्रावासियों द्वारा शांत वातावरण एवं उच्च गुणवत्ता पूर्ण सुविधाओं का लाभ लेकर प्रतियोगी परीक्षा में भी सफलता प्राप्त करते है। 

 चौधरी के बताया कि बिहार में जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास-100, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास- 100 अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय की संख्या-39 कुल क्षमता- 520 प्रति विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास रूम, T.V. सी०सी०टी०भी०. सैनटरी नैपकिन एवं वेंडिंग मशीन, जेनरेटर, कम्प्यूटर लैब, बायोमैट्रिक डिवाईस, चिकित्सीय जॉच, मेस की सुविधा मिलती है। उन्होंने कहा कि प्रति माह लगभग 4000/- छात्रावासी इस योजना के तहत लाभान्वित होते है। वित्तीय वर्ष-2024-25 में रू0 4.746.4000 करोड की राशि डी०बी०टी० की गई।  छात्रावास अनुदान माह अप्रैल तक एवं खाद्यान्न वितरण मार्च 2025 तक किया गया है।
 चौधरी ने कहा कि छात्रावास भवनों का सत्त निरीक्षण किया जाता है एवं समय-समय पर आवश्यकतानुसार मरम्मति की जाती है, इसलिए राहुल गाँधी का यह आरोप गलत है कि छात्रावासों का रख-रखाब ठीक नहीं। 
उन्होंने कहा कि 2025 में जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावासों की मरम्मति / रंगरोगन, जलापूर्ति एवं विद्युतीकरण आदि हेतु राशि रू0 321.68 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। 

No comments

Powered by Blogger.