Header Ads

Header ADS

रीवा में ऑटो पर पलटा ट्रक, सात की मौत; तीन घायल


 रीवा 

मध्य प्रदेश में लगातार दूसरे दिन बड़ा हादसा हुआ। गुरुवार को रीवा जिले में सोहागी पहाड़ के पास एक ऑटो पर सीमेंट की शीट से भरा ट्रक पलट गया। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। इससे पहले बुधवार को झाबुआ में ट्रॉला एक वैन पर पलटने से नौ लोगों की मौत हो गई थी और दो घायल हो गए थे। गुरुवार दोपहर सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 30 पर ऑटो पर सीमेंट की सीटों से लदा ट्रक पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय और दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ऑटो सवार सभी लोग मऊगंज की नई गढ़ी के रहने वाले थे। 

ऑटो में सवार दस लोग गंगा दशमी पर प्रयागराज में गंगा स्नान कर लौट रहे थे। ट्रक भी प्रयागराज से रीवा की ओर आ रहा था। यूपी और एमपी की बॉर्डर पर सोहागी घाटी से गुजरते वक्त ट्रक ने ऑटो को ओवरटेक किया। इसी दौरान वह बेकाबू होकर ऑटो पर पलट गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद  ने घटना पर  दु:ख व्यक्त किया है। यादव ने मृतकों के वैध उत्तराधिकारियों को दो-दो लाख तथा गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। 

No comments

Powered by Blogger.