बिहार को बुधवार को पहला डबल डेकर पुल मिल गया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना के लोगों को बड़ा उपहार देते हुए डबल लेन डबल डेकर एलिवेटेड पुल का उद्घाटन कर दिया है. बिहार का यह पहला डबल डेकर पुल कारगिल चौक, गांधी मैदान से PMCH, अशोक राजपथ होते हुए साइंस कॉलेज तक जाएगा.
No comments