तीन महिलाओं समेत चार माओवादी ढेर ,नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में बड़ी उपलब्धि
बालाघाट।
मध्य प्रदेश पुलिस ने नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।प्रदेश के बालाघाट जिले में शनिवार को रूपझर थाना क्षेत्र के पचामा दादर और कटेझिरिया के जंगल में माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुए मुठभेड़ में तीन महिलाओं समेत चार माओवादी ढेर हुए। मौके से जवानों ने ग्रेनेड लांचर, एक एसएलआर राइफल, दो 315 बोर रायफल, वाकी-टाकी सेट आदि बरामद जब्त किया है।
सीएम ने दी बधाई, पुरस्कृत होंगे जवान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो संदेश जारी कर बालाघाट पुलिस, हॉक फोर्स व सीआरपीएफ के जवानों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश मार्च 2026 तक माओवाद को समाप्त करने के संकल्प की दिशा में काम कर रहा है। पूर्व में ऐसे सफल ऑपरेशन पर शासन ने जवानों को पदोन्नत किया था। इस ऑपरेशन में भी अच्छा परिणाम देने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को एमपी सरकार पुरस्कृत करेगी।
No comments