हरियाणा को अतिरिक्त पानी देने के बीबीएमबी के फैसले के चलते पंजाब और हरियाणा के बीच तनाव चरम पर
नई दिल्ली/ चंडीगढ़।
भाखड़ा डैम से हरियाणा को अतिरिक्त पानी देने के बीबीएमबी (भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड) के फैसले के चलते पंजाब और हरियाणा के बीच तनाव चरम पर है। इसे लेकर दिल्ली में भाखड़ा जल विवाद पर बैठक हुई । केंद्र की बैठक में पंजाब और हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल, बीबीएमबी के अधिकारी माैजूद रहे । हरियाणा से मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी और गृह सचिव सुमित्रा मिश्रा बैठक में मौजूद रहे । वहीं पंजाब के मुख्य सचिव छुट्टी पर होने के कारण उनकी जगह अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह विभाग) आलोक शेखर और जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव कृष्ण कुमार ने हिस्सा लिया।
केंद्र सरकार ने नंगल डैम के आसपास पंजाब पुलिस की भारी तैनाती का सख्त संज्ञान लिया है। पूरे दिन पंजाब सरकार ने इस मुद्दे पर कानूनी सलाह भी ली। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद नंगल डैम का दौरा किया और बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए राज्य भर में विरोध-प्रदर्शन करवाए। बीबीएमबी द्वारा हरियाणा को 8500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी देने का फैसला किया गया था, लेकिन पंजाब ने तकनीकी अड़चनों के चलते इसे लागू नहीं होने दिया।
No comments