हमारी सरकार कथनी और करनी में अंतर नहीं रखती- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
जयपुर।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को झुंझुनूं जिले में इंदिरा गांधी नहर परियोजना के तहत निर्मित मलसीसर डैम का दौरा किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से परियोजना की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि शेखावाटी क्षेत्र में लोगों को पेयजल और सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।
शर्मा ने भरोसा दिलाया कि इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है और सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास कर रही है। शर्मा ने बताया कि उनकी सरकार ने सत्ता में आते ही शेखावाटी क्षेत्र में यमुना जल लाने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार के साथ एमओयू किया था, जिसकी प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा, हमारी सरकार कथनी और करनी में अंतर नहीं रखती — जो वादा किया, वह निभाया।”
No comments