छत्तीसगढ़ में बारिश के बाद चढ़ने लगा पारा, भीषण गर्मी लगी सताने
रायपुर
छत्तीसगढ़ में बारिश के बाद एक बार फिर अब पारा बढ़ने वाला है. और भीषण गर्मी सताने वाली है. कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण गर्मी से राहत मिली थी. वहीं अब एक बार फिर भीषण गर्मी पड़ने वाली है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए हीट वेव अलर्ट जारी किया है. दरअसल, प्रदेश के कई जिलों में तापमान लगातार सामान्य से काफी ऊपर पहुंच गया है, जिससे हीट वेव यानी ग्रीष्म लहर की स्थिति बन गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग, रायपुर ने अगले 48 घंटों के लिए अलर्ट जारी करते हुए आमजन से सतर्कता बरतने की अपील की है.
21 अप्रैल को जारी मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के उत्तरी जिलों-सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही और बलरामपुर के कुछ हिस्सों में अगले 48 घंटों में तेज गर्मी की लहर चलने की संभावना है.
इन दिनों छत्तीसगढ़ में बार-बार मौसम बदल रहा है. कभी भीषण गर्मी पड़ रही है, तो कभी बारिश के कारण गर्मी से राहत मिल जाती है. लेकिन मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए हीट वेव जारी किया है. ऐसे में जरूरी काम होने पर ही घर से निकलें. और पानी पीते रहे. ऐसे मौसम में सभी को अपने सेहत का खास ख्याल रखना चाहिए. खासकर बच्चों और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान देना चाहिए
इन दिनों छत्तीसगढ़ में बार-बार मौसम बदल रहा है. कभी भीषण गर्मी पड़ रही है, तो कभी बारिश के कारण गर्मी से राहत मिल जाती है. लेकिन मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए हीट वेव जारी किया है. ऐसे में जरूरी काम होने पर ही घर से निकलें. और पानी पीते रहे. ऐसे मौसम में सभी को अपने सेहत का खास ख्याल रखना चाहिए. खासकर बच्चों और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान देना चाहिए
No comments