Header Ads

Header ADS

जो भी आतंकवाद को जड़ से समाप्त करेगा, हम उनके साथ- तेजस्वी यादव

 


पटना। 

बिहार विधानसभा में रव‍िवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जो भी आतंकवाद को जड़ से समाप्त करेगा, हम उनके साथ हैं। पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि आज जरूरत है कि आतंकवाद को जड़ से समाप्त किया जाए। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के 'मुख्यमंत्री बनने का सपना, सपना ही रह जाएगा' बयान पर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि हम ही लोगों की पार्टी में लालू यादव ने इनको (सम्राट चौधरी) पहली बार मंत्री बनाया था और विधायक बनाया था।

उन्होंने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिरी बार जब ये चुनाव लड़े तो राजद से जीतकर आए। ये बैक डोर वाले लोग हैं। उन्होंने इशारों ही इशारों में भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि जहां गए हैं वहां तो तेल मालिश करना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि लालू यादव का वे लोग नाम नहीं लेंगे, तो इनकी रोजी-रोटी चलेगी कहां से?

उन्होंने दावा किया कि हम लोग सपनों को हकीकत में बदलने जा रहे हैं। उनका इशारा था कि अगले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। दरअसल, तेजस्वी यादव रव‍िवार को ताड़ी व्यवसायी महाजुटान में लोगों को संबोधित करने पहुंचे थे।

No comments

Powered by Blogger.