Header Ads

Header ADS

ईडी की भोपाल, इंदौर, मंदसौर और जबलपुर समेत कई शहरों में एक साथ 18 ठिकानों पर छापे मारे


 इंदौर / भोपाल। 

मध्य प्रदेश में 71 करोड़ रुपये के आबकारी फर्जी बैंक चालान घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय  ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, ईडी की 28 टीमों ने भोपाल, इंदौर, मंदसौर और जबलपुर समेत कई शहरों में  एक साथ 18 ठिकानों पर छापे मारे हैं। इनमे कई शराब कारोबारी और कुछ अधिकारी है।ईडी द्वारा बसंत बिहार कॉलोनी, तुलसी नगर और और अन्य जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की है. 71 करोड़ रुपये के आबकारी फर्जी चालान और आबकारी घोटाले को लेकर को लेकर यह कार्रवाई की गई है.

इंदौर जिला आबकारी विभाग में वर्ष 2015 से 2018 के बीच सरकारी गोदामों से शराब निकालने के लिए बनाए गए 194 बैंक चालानों में भारी गड़बड़ी पाई गई थी। छोटे-छोटे चालानों को बड़ा दिखाकर शराब उठाई गई और फिर सरकारी दुकानों के जरिये बेची गई। इस घोटाले को उजागर करने के बाद ईडी ने 2024 में जांच शुरू की थी। इस मामले में 12 अगस्त 2017 को रावजी बाजार पुलिस ने शराब ठेकेदारों समेत 14 लोगों पर धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया था। ईडी ने आबकारी विभाग से आंतरिक जांच रिपोर्ट, ठेकेदारों से वसूली गई राशि और बैंक खातों का विवरण भी मांगा है।

No comments

Powered by Blogger.