ईडी की भोपाल, इंदौर, मंदसौर और जबलपुर समेत कई शहरों में एक साथ 18 ठिकानों पर छापे मारे
इंदौर / भोपाल।
मध्य प्रदेश में 71 करोड़ रुपये के आबकारी फर्जी बैंक चालान घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, ईडी की 28 टीमों ने भोपाल, इंदौर, मंदसौर और जबलपुर समेत कई शहरों में एक साथ 18 ठिकानों पर छापे मारे हैं। इनमे कई शराब कारोबारी और कुछ अधिकारी है।ईडी द्वारा बसंत बिहार कॉलोनी, तुलसी नगर और और अन्य जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की है. 71 करोड़ रुपये के आबकारी फर्जी चालान और आबकारी घोटाले को लेकर को लेकर यह कार्रवाई की गई है.
No comments