छत्तीसगढ़: 13 आईएएस अधिकारियों के प्रभार में व्यापक फेरबदल
रायपुर।
छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए 13 आईएएस अधिकारियों के प्रभार में व्यापक फेरबदल किया है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत ये तबादले राज्य की विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं. इस फेरबदल से शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, महिला एवं बाल विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों में नई ऊर्जा का संचार होगा.
आदेश के अनुसार, शिखा राजपूत को राज्य निर्वाचन आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है. वे लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. इसी क्रम में प्रियंका शुक्ला को समग्र शिक्षा की आयुक्त और पाठ्य पुस्तक निगम का प्रबंध संचालक बनाया गया है. शिक्षा क्षेत्र में उनकी नियुक्ति से स्कूली शिक्षा और पुस्तक वितरण व्यवस्था में सुधार की उम्मीद है.

No comments