राजा रघुवंशी की मां से लिपटकर रोया सोनम का भाई
इंदौर।
राजा रघुवंशी मर्डर केस में बुधवार को बेहद नाटकीय घटनाक्रम में सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद इंदौर स्थित राजा रघुवंशी के घर पहुंचा और उनकी मां से लिपटकर रोया. गोविंद को सामने देखकर राजा रघुवंशी की मां भी भावुक हो गईं और उसे गले लगाकर रोने लगी. इस दौरान गोविंद ने साफ किया है कि इस परिवार ने अपना बेटा खोया है जिसका मुझे दुख है. मैं अपनी बहन से सारे रिश्ते खत्म करता हूं. गोविंद ने राजा रघुवंशी के परिवार से माफी भी मांगी. राजा रघुवंशी की मां ने जब गोविंद से पूछा कि जब तुम सोनम से मिले तो उसे मारा क्यों नहीं? जिसके जवाब में गोविंद ने कहा- मुझे इतना वक्त ही नहीं मिला. राजा की मां से मिलने के बाद गोविंद ने मीडिया के सवालों के जवाब भी दिए. गोविंद ने हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच मीडिया के सामने कहा, जिसने हत्या की, उसे सजा मिले. मैं खुद हत्यारों को फांसी दिलवाऊंगा
No comments