भाजपा प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ करेंगे अमित शाह, समापन में आएंगे रक्षा मंत्री
भाेपाल।
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी आगामी चुनावों की तैयारी के मद्देनजर अपने जनप्रतिनिधियों को सशक्त और कुशल बनाने के लिए विशेष तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रही है। यह शिविर 14 से 16 जून तक पचमढ़ी में आयोजित होगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। साथ ही सांसदों और विधायकों को प्रशिक्षित करेंगे। समापन कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हाेंगे।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से कहा कि 14 से 16 जून तक सांसद-विधायकों का नियमित प्रशिक्षण वर्ग शनिवार को पचमढ़ी में शुरू होगा। यह नियमित प्रशिक्षण वर्ग है और इसमें 201 कार्यकर्ता प्रतिनिधि शामिल रहेंगे। प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे और 16 जून को प्रशिक्षण वर्ग का समापन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।
शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण वर्ग में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, सीआर पाटिल, शिवराज सिंह चौहान, सावित्री ठाकुर, एल. मुरुगन, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह अलग-अलग सत्रों को संबोधित करेंगे।
No comments