पंजाबी इंफ्लुएंसर की मौत, बठिंडा में कार के अंदर मिली लाश
बठिंडा
पंजाब के बठिंडा में एक सनसनीखेज घटना ने सबको चौंका दिया है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और इंस्टाग्राम पर ‘कमल कौर भाभी’ के नाम से मशहूर कंचन कुमारी की लाश बुधवार देर रात एक कार में सड़ी-गली हालत में बरामद हुई। यह कार बठिंडा-चंडीगढ़ राजमार्ग पर भुच्चो कलां में आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी के पार्किंग क्षेत्र में खड़ी थी। कार से तेज बदबू आने की शिकायत पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद यह खुलासा हुआ।
पुलिस के अनुसार, कमल कौर की लाश कार के अंदर संदिग्ध हालात में मिली। प्रारंभिक जांच में पता चला कि उनकी मौत कुछ दिन पहले हो चुकी थी, क्योंकि शव पूरी तरह सड़ चुका था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह भी सामने आया है कि कमल कौर को उनके इंस्टाग्राम पर अश्लील और विवादित रील्स पोस्ट करने के लिए धमकियां मिल चुकी थीं।
No comments